Report -pradeep sharma. Gopalganj
गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीते 28 दिसंबर को जिले के विजयीपुर थाना इलाके में हुये सीएसपी लूट कांड मामले में दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर हवालात का रास्ता दिखा दिया है. बता दे की आज से 20 दिन पूर्व
स्थानीय थाना के मार्रर घाट स्थित सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक को अपाची बाइक पर सवार अपराधियों ने जहां निशाना बनाया था तो वही स्थानीय थाने के मझवलिया बाजार में सोना चांदी के दुकान को लूटने का भी प्रयास किया था।इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल. एक जिंदा कारतूस. एक चोरी की बाइक लूटी गई.लैपटॉप. मोबाइल फोन. सहित 2000 नगद कैश बरामद किया गया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल किए गए अन्य सामग्री को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
बता दे की इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने हथुआ एसडीपीओ अनुराग के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था जिसमे विजयीपुर थाना अध्यक्ष नागेन्द्र साहनी. भोरे थाना अध्यक्ष अनिल कुमार.श्रीपुर ओपी थाना अध्यक्ष पप्पू कुमार. भोरे थाने के एसआई संजय कुमार त्रिवेदी. विनोद कुमार यादव. संजीत कुमार को शामिल किया गया था.
वही इस मामले को लेकर हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि विजयीपुर में आज से 20 दिन पूर्व हुए सीएसपी लूट कांड के घटना का उद्वेदन कर दिया गया है. इस मामले में एक महिला सहित दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. हालांकि कांड का मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. वहीं घटना में शामिल जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें भोरे थाना क्षेत्र के
बतरिया जगदीश गांव के रहने वाले सूरज राम और पूनम देवी शामिल है.. सूरज सूरज राम के पास से पुलिस को पिस्तौल और लैपटॉप बरामद हुए हैं. तो वही पूनम देवी के पास लूट के मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद की गई है.
बीते 28 दिसंबर को दिनदहाड़े हुई थी लूट की घटना.
बता दे की बीते 28 दिसंबर को
स्थानीय थाना क्षेत्र के विजयीपुर बाजार स्थित माड़र घाट पुल के समीप चौमुखा मोड़ स्थित सेंट्रल बैंक के सीएसपी से हथियार के बल पर तीन अपराधियों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये नगद सहित लाखो रुपये की लूट कर ली.थी उसके बाद हथियार लहराते हुए तीनों अपराधी मझवलिया बाजार की तरफ भाग निकले. जहां निर्भय अभय ज्वेलरी दुकान को अपना निशाना बनाया था.हालांकि अगल-बगल के दुकानदारों के हल्ला करने के बाद अपराधी खाली हाथ ही फरार हो गए थे. इस मामले में सीएसपी संचालक अभिषेक पाण्डेय और स्वर्ण कारोबारी ने स्थानीय थाने में दो प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस कांड को पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने चैलेंज के तौर पर लिया था. जिसका आज उद्वेदन किया गया.