इस्लामाबादः पाकिस्तान की वायु सेना ने जवाबी कार्रवाई में ईरान के भीतर आतंकवादियों पर जवाबी हमले किए। पाक विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह दावा किया। यह कार्रवाई मंगलवार को पाकिस्तानी धरती पर ईरान के हमले के बाद की गई। दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में ईरान के हमले में दो बच्चों की मौत हो गई थी। ईरान ने फिलहाल हमलों के संबंध में कुछ नहीं कहा है।
पाकिस्तान ने मंगलवार देर रात ईरान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA)के ठिकानों पर हमले किए हैं। न्यूज एजेंसी AFP ने इसकी पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि हमला ईरान के सारावान इलाके में अलगाववादी संगठन के 7 ठिकानों पर किया गया है। अभी पाकिस्तान की तरफ से इस स्ट्राइक की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। पाकिस्तान के पत्रकार सलमान मसूद के मुताबिक पाकिस्तान ने ईरान की सीमा में 40-50 किलोमीटर अंदर घुसकर हमला किया है।
मंगलवार रात पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ईरान के मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद दोनों देशों में टकराव बढ़ गया था। ईरान के विदेश मंत्री अमीर अब्दोल्लाहियन ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी से फोन पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि यह हमला ईरान के आंतकी संगठन पर किया गया था। पाकिस्तान का कोई भी नागरिक इसमें घायल नहीं हुआ है। इस पर जिलानी ने कहा था कि किसी भी देश को इस तरह जोखिम वाले रास्ते पर नहीं चलना चाहिए। ईरान के हमले पर पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई का पूरा हक है।