आज अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है और इस मौके पर पूरे देश से लोग उमड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज 10.30 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचें। इस खास अवसर पर देशभर कई नेताओं, अभिनेताओं और साधु-संतों को अयोध्या आने का निमंत्रण मिला है। आज 12 बजे के बाद प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। फिलहाल के लिए राम मंदिर को आम लोगों के लिए बंद रखा जाएगा है।
आईटीबीपी के जवान ने दी भगवान राम को श्रद्धांजलि
बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोगों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मौके पर लोगों में उत्साह और आनंद का माहौल है, और यह समारोह देशभर में विभिन्न रूपों में सेलिब्रेट किया जा रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों में इस खास अवसर को अनोखे तरीकों से सेलिब्रेट किया जा रहा है। कहीं ढोल तो कहीं ताशों ने माहौल बना रखा है। भगवान के लिए जागरण और भोज का आयोजन किया गया है।
इस बीच सेना और उनके जवान भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर आईटीबीपी के जवान लवली सिंह ने भगवान राम के लिए एक दिलचस्प गाना ‘राम आएंगे’ गाया है जिसे पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। नई ऊर्जा के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा है और लोग इस मौके पर भगवान राम के नाम में आनंदित हो गए हैं।