प्रभु श्री राम के अयोध्या आगमन पर मुस्लिम परिवार ने भी की घर वापसी, अपनाया सनातन धर्म, कहा- जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं
अलीराजपुर: आज 22 जनवरी को पूरा देश अयोध्या में हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में डूबा है। वहीं अलीराजपुर में एक मुस्लिम परिवार आज सनातन धर्म अपनाने का निर्णय ले कर भगवान राम की प्रतिमा के समक्ष हिंदू धर्म में शामिल हुआ है।
परिवार के मुखिया पीरू भाई ने इसे मौक़े पर आईबीसी24 से ख़ास चर्चा में बताया कि उनके पूर्वज हिंदू ही थे लेकिन किसी मजबूरिवश वे लोग धर्म परिवर्तित कर मुस्लिम हो गये थे, लेकिन आज उन्होंने पूर्वजों की ग़लतियों को सुधारते हुए विधिवत हिंदू धर्म अपनाया है। इस मौक़े पर पीरू अपनी बच्चों के साथ सनातन धर्म में शामिल हुए हैं।
ज़िले सामाजिक कार्यकर्ता जयस भट्ट ने कहा कि पीरू भाई लगातार उनके संपर्क में थे और उन्होंने सनातन धर्म में रुचि प्रकट की थी, जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से उन्हें प्रेरित कर आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर हिंदू धर्म में शामिल किया गया है। पीरू भाई और उनका परिवार सनातन धर्म से बेहद प्रभावित है और आज हिंदू धर्म अपना कर पूरा परिवार प्रसन्न है।