नाइजीरिया दौरे दौरान भारतीय समुदाय को संबोधित विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत ने कैशलेस भुगतान में अमेरिका को बहुत पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका तीन सालों में जितना कैशलेस लेनदेन करता है, भारत एक महीने में ही उतना भुगतान करता है। उन्होंने कहा कि हर भारतीय नागरिक का जीवन आसान हो गया है और ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने बहुत गहरे तरीके से टेक्नोलॉजी को अपनाया है। आज बहुत कम लोग नकद भुगतान करते हैं और बहुत कम लोग नकदी स्वीकार करते हैं।
जयशंकर ने कहा कि भारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि कोई देश चुनौती से कैसे निपटता है और मजबूत आर्थिक प्रदर्शन करने में सक्षम होता है। कैसे एक औसत नागरिक का जीवन बेहतर होता है, कैसे हम कुछ ऐसा करने में सक्षम होते हैं जो दुनिया की कल्पना को कैप्चर करते हैं। जयशंकर ने कहा कि पिछले दशक में भारत में जो बदलाव आया है उसके ये पांच उदाहरण हैं।विदेश मंत्री ने भारत द्वारा कोविड महामारी से निपटने के तरीके की भी सराहना की।