भारत दुनिया का सबसे घनी आबादी वाला देश है लेकिन संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् में इसकी स्थाई सदस्यता नहीं है। इसी मुद्दे को लेकर टेस्ला कंपनी के सी.ई.ओ. एलन मस्क ने सवाल उठाया और संयुक्त राष्ट्र को अपने नियमों में बदलाव करने की नसीहत दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि कुछ बिंदु पर, संयुक्त राष्ट्र निकायों के संशोधन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश होने के बावजूद, सुरक्षा परिषद में भारत के लिए स्थाई सीट न होना बेतुका है। उन्होंने लिखा कि अफ्रीका के लिए भी सामूहिक रूप से एक सीट होनी चाहिए।
Breaking