शाजापुर। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते पूरा भारत राममय था। इसी कड़ी में मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल भी भगवामय नजर आए और उन्होंने खाकी वर्दी के बजाए भगवा कपड़े पहनकर ड्यूटी की। इस दौरान उन्होंने हाथ में कमंडल और भगवा पट्टिका भी धारण कर रखी थी।
मक्सी में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इन कार्यक्रमों में थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल भी शामिल हुए और दिनभर भगवा कपड़े पहनकर ही नगर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था देखी। इस दौरान वे बच्चों को आशीर्वाद देते भी नजर आए। लोगों ने थाना प्रभारी की इस वेशभूषा की जमकर तारीफ की।
बता दे कि गश्त के दौरान थाना प्रभारी के साथ मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने भी भगवा पट्टिका पहन रखी थी। साथ ही कुछ युवा उनके साथ झांझ बजाते भी चल रहे थे।
सोमवार को मक्सी में कई धार्मिक आयोजन किए गए। लोगों ने घरों के सामने रंगोली बनाई और पूरा माहौल भक्तिमय नजर आया।