ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में कहा कि “500 वर्ष का इंतजार। भगवान श्री राम को दोबारा अयोध्या में स्थापित करने का कार्य हुआ… । कल के कार्यक्रम के साथ केवल देश की 140 करोड़ जनता की आस्था ही नहीं थी बल्कि पूरे विश्व के भगवान राम के अनुयायियों की श्रद्धा और आस्था जुड़ी हुई है। हमारा कार्य कल से शुरू होता है। हमें राष्ट्र को विश्व गुरू के रूप में स्थापित करना है…”।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में है और मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। एेसे ही एक कार्यक्रम में जाने के दौरान उन्हाेंने मीडिया से राम मंदिर को लेकर पूछे हुए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अब हमें राष्ट्र को विश्व गुरू के रूप में स्थापित करने का काम करना है। श्री सिंधिया मंगलवार को ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।