सिंगरौली: सिंगरौली से अफसरशाही की एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें एक महिला कर्मचारी एसडीएम को जूते पहनाती हुई नजर आ रही है। मामला 22 जनवरी का बताया जा रहा है। जब अयोध्या में भगवान राम के प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्रसारण चल रहा था, उसी वक्त महिला ने एसडीएम को जूते पहनाए। तस्वीर वायरल होने के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली SDM द्वारा महिला से जूता पहनवाने वाला वायरल फोटो 22 जनवरी का बताया जा रहा है। जिन्हें ये महिला जूते पहना रही है वे असवन राम चिरावन है और जिले की चितरंगी विकासखंड में एसडीएम पद पर कार्यरत हैं। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि महिला एसडीएम को जूते पहना रही है और एसडीएम साहब मंद मंद मुस्कुरा रहे हैं। चितरंगी विद्यालय में राज्य मंत्री राधा सिंह की मौजूदगी में ये फोटो वायरल हुआ है। जब लोगों ने वायरल फोटो को देखा तो SDM को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में अफसरों की बदसलूकी, गुंडागर्दी के कई ऐसे मामले सामने आए हैं। इससे पहले किसान को अंडे से निकले चूजे कहने वाले अधिकारी पर कार्रवाई हो चुकी है। वहीं बीते उमरिया के बांधवगढ़ SDM अमित सिंह की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज की थी। इसके बाद सीएम ऐक्शन लेते हुए बांधवगढ़ एसडीएम को निलंबित कर दिया गया था।