इंदौर से अयोध्या तक चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे खिड़की से नहीं होगी बुकिंग, जानिए कैसे उठा सकेंगे लाभ
इंदौर। 22 जनवरी को पूरा देश राम भक्ति में डूबा नजर आया। पीएम मोदी ने पूरे विधि-विधान से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की। इस दौरान उनके सात गर्भग्रह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। वहीं, वीवीआईपी मेहमान भी इस प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आए हुए थे। वहीं, अब राम मंदिर में आम भक्तों का आना जाना भी शुपू हो गया है।
पिछले दो दिनों से अयोध्या में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। इसी बीच अब एमपी के इंदोर से अयोध्या तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इंदौर अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। लेकिन, बता दें कि आम जनता के लिए यह ट्रेन उपलब्ध नहीं है। ये ट्रेन भाजपा नेता, पदाधिकारी, आरएसएस के स्वयंसेवक के लिए है।
इस ट्रेन की बुकिंग रेलवे खिड़की से नहीं होगी। पूर्व में ही इस ट्रेन की बुकिंग हो चुकी है। 10, 17 व 24 फरवरी को इंदौर से ये ट्रेन रवाना होगी और 23 घंटे 10 मिनट में अयोध्या पहुंचेगी। फिर अयोध्याधाम से 12, 19 और 26 फरवरी को ये ट्रेन इंदौर लौटेगी। फिलहाल इंदौर से अयेध्या जानें के लिए आम जनता को अभी और इंतजार करना होगा।