देवघर: गणतंत्र दिवस (Republic Day) मुख्य समारोह के लिए देवघर जिला प्रशासन ने बीते बुधवार को के के एन स्टेडियम में फाइनल रिहर्सल (Final Rehearsal) किया गया। फाइनल रिहर्सल में देवघर डीसी विशाल सागर देवघर एसपी खेल पदाधिकारी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
मार्च पास्ट की ली गई सलामी
रिहर्सल के तौर पर झंडोत्तोलन किया गया और मार्च पास्ट की सलामी भी ली गई। जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में इस बार झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्री हफ़िजूल हसन झंडोतोलन करेंगे। मामले में देवघर डीसी विशाल सागर ने बताया कि सभी तैयारियां अब अंतिम दौर पर है। रंगारंग कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम और आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी।
“शांतिपूर्ण से गणतंत्र दिवस मनाएं”
देवघर डीसी विशाल सागर ने जिले के तमाम जनता से अनुरोध किया है कि वह शांतिपूर्ण और देश प्रेम की भावना से उत्प्रोत होकर गणतंत्र दिवस मनाएं और राष्ट्र का सम्मान करें। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को सुबह 9:00 बजे मुख्य कार्यक्रम के के एन स्टेडियम में आयोजित होगा।