प्रदेश के दो धाकड़ खिलाड़ियों का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन, रोहित शर्मा ने बताया क्यों अनुभवियों के बदले युवाओं को दिया मौका
हैदराबादः इंग्लैंड के खिलाफ आज से शुरू होने वाले पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में मध्यप्रदेश के दो धाकड़ खिलाड़ियों का चयन हुआ है। टीम में इंदौर के रजत पाटीदार और आवेश खान का चयन हुआ है। इस सीरीज का पहला मैच आज से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में विराट कोहली नहीं खेलेंगे जिसके चलते रमज पाटीदार का चयन किया गया है।
रजत पाटीदार की बात करें तो आज का मैच उनके लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच होगा। हालांकि रजत पाटीदार को टीम में शामिल किए जाने के बाद अब लोग ये पूछ रहे हैं कि चेतेश्वर पुजारा जैसे टेस्ट क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी होने के बाद भी रजत जैसे नए खिलाड़ी का चयन क्यों किया गया है। लेकिल इन कयासों और सवालों का रोहित शर्मा ने जवाब मीडिया में आकर दिया है।
हैदराबाद में होने वाले मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘हम लोगों ने चेतेश्वर पुजारा को लेकर काफी बातचीत की थी लेकिन यह युवा खिलाड़ी- इनको कब मौका मिलेगा? इस चीज को लेकर भी हमने काफी सोचा था। अनुभवी खिलाड़ी को टीम में शामिल ना करना बहुत ही मुश्किल फैसला होता है क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए लगातार रन बनाए होते हैं। यही नहीं उन्होंने कई मुकाबलों में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभाई होती है। उनको टीम में ना लेना बहुत ही मुश्किल फैसला होता है।’
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, ‘कभी-कभी आपको सेटअप में और भी खिलाड़ियों को लाना होता है। आपको यह देखना होता है कि कौनसा खिलाड़ी किन परिस्थिति में कैसा प्रदर्शन कर सकता है? उन्होंने आगे कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि किसी खिलाड़ी के लिए टीम में आने के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो चुके हैं। जब तक कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और लगातार रन बना रहा है उसकी टीम में जगह बनी रहेगी। साथ ही हम और भी खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहेंगे। मौके सभी खिलाड़ियों को मिलनी चाहिए और यही वजह है कि रजत पाटीदार को हमने टीम में शामिल किया है।