हवा में उड़कर एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच जाएंगे जबलपुर के लोग, ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी मुक्ति, जानिए क्या है नितिन गडकरी की प्लानिंग
जबलपुर: देशभर में सड़कों का जाल बिछाने वाली भाजपा सरकार अब कई शहरों को रोप वे की सौगात दे रही है। वाराणसी के बाद अब जबलपुर में जल्द ही रोप वे सेवा शुरू होने वाली है। बता दें कि जबलपुर देश का दूसरा ऐसा शहर होगा जहां रोप वे का इस्तेमाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट के तौर पर किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जल्द ही रोप वे निर्माण शुरू हो जाएगा, जिसके कुछ ही दिनों बाद जनता को इसका लाभ मिलने लगेगा।
मिली जानकारी के अनुसार रोप वे प्रोजेक्ट के डीपीआर निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और आज केंद्रीय मंत्री के सामने रोप प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। ज्ञात हो कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शहर की जनता को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए रोप की सौगात दी थी।
रोप वे के रोड मैप की बात करें तो इसका संचालन एम्पायर चौराहे से गौरीघाट और सिविक सेंटर से बलदेवबाग के बीच किया जाएगा। स्थानीय लोगों की मानें तो इन्ही रास्तों में सबसे ज्यादा ट्रैफिक की दिक्कत होती है। वहीं, जब रोप वे की शुरुआत हो जाएगी तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।