देवास। जिले के भौंरासा थाना क्षेत्र के गांव खोनपीरपिपल्या में एक युवक के साथ शादी के नाम पर दो लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दो लाख रुपए लेकर युवक की शादी करवाई गई, इसके 8 दिन बाद ही दुल्हन भाग गई। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने खरगोन, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर जिले के पांच आरोपितों पर धोखाधड़ी का केस सोमवार रात को दर्ज करके जांच शुरू की है।
भौंरासा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी रवि बड़वाया को उसके एक दाेस्त के माध्यम से शादी के लिए लड़की राधिका पिता सुनील यादव निवासी उज्जैन के बारे में पता चला था। युवती के चार अन्य साथी रिश्तेदार बनकर मिले और शादी के नाम पर दो लाख की मांग की गई जो रवि ने दे दिए।