इंदौर: खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र सरकार के बजट को आम जनता के लिए हितैषी और जल कल्याणकारी बजट बताया। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की तारीफ की और कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के माध्यम से आम जनता को हर सुविधा का लाभ मिले इस मूल उद्देश्य को देखते हुए यह बजट तैयार किया गया है, जिसके लिए मैं केंद्र की सरकार को धन्यवाद प्रेषित करता हूं। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश की आम जनता के लिए लाभकारी साबित होगा।
मंत्री सारंगन प्रदेश के युवाओं को खेल एवं युवक कल्याण मंत्रालय के माध्यम से दी जा रही। खेल सुविधाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा माहिया कराई जा रही है जिसके लिए इंदौर में संभाग की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में खेल एवं योग कल्याण मंत्रालय से जुड़े सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी और अधिकारियों से फीडबैक भी लिया जाएगा। प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा सहयोगात्मक रवैया रखती है।