रोहित शर्मा इंग्लैंड से जीत के लिए इन 6 खिलाड़ियों को करेंगे टीम से बाहर, अंग्रेजों को हराने का प्लान तैयार!
टीम इंडिया ने हैदराबाद में हार के बाद अब विशाखापट्टनम में पलटवार की तैयारी कर ली है. पहला टेस्ट टीम इंडिया 28 रनों से हार गई थी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे. वैसे इंग्लैंड को हराने के लिए सबसे अहम चीज एक संतुलित प्लेइंग इलेवन चुनना जरूरी है. फिलहाल टीम इंडिया के पास कुल 17 खिलाड़ी उपलब्ध हैं और सबसे बड़ा सवाल ये है कि किन 6 खिलाड़ियों को बाहर कर रोहित शर्मा मैदान पर उतरेंगे?
रोहित के पास कौन-कौन से खिलाड़ी उपलब्ध?
विराट कोहली दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे. राहुल और जडेजा भी बाहर हो चुके हैं. अब रोहित शर्मा के पास 17 खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में सेलेक्शन के लिए बचे हैं.श्रीकर भरत, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल इनमें शामिल हैं. साथ ही रजत पाटीदार और सरफराज खान को भी टीम में चुना गया है. ऑलराउंडर्स में आर अश्विन, अक्षर पटेल, सौरभ कुमार, वॉशिंगटन सुंदर टीम के पास उपलब्ध हैं. गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार शामिल हैं.
किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में चुनेंगे शर्मा ?
रोहित शर्मा के अलावा प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल की जगह पक्की है. गिल और अय्यर की फॉर्म खराब है लेकिन उनका सेलेक्शन पक्का है. अब सवाल ये है कि मिडिल ऑर्डर में कौन-कौन खेलेगा. राहुल, विराट और जडेजा की गैरमौजूदगी में रजत पाटीदार को मौका मिल सकता है. श्रीकर भरत और ऑलराउंडर सौरभ कुमार को भी मौका मिल सकता है. यूपी के सौरभ कुमार बैटिंग और बॉलिंग दोनों में अपना दम दिखा सकते हैं. उनके अलावा अश्विन, अक्षर पटेल, बुमराह की जगह पक्की है. अंत में सिराज की जगह टीम इंडिया कुलदीप यादव को मौका दे सकती है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, श्रीकर भरत, आर अश्विन, सौरभ कुमार, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.