दमोह। दमोह जिला मुख्यालय में शनिवार की रात एक दर्जी और मौलाना के साथ चार लोगों ने मारपीट कर दी। इससे मुस्लिम समाज के लोगों का आक्रोश भड़क गया। लोगों ने कोतवाली का घेराव करते हुए कार्रवाई की मांग। इस बीच पुलिस अधिकारियों से भी धक्का-मुक्की की गई। पुलिस ने चार आरोपितों पर मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है।
दमोह जिला जेल के पास शनिवार की रात करीब 9.30 बजे मौलाना हाफिज रिजवान जिला जेल के पास स्थित मस्जिद से घर जा रहे थे। इस दौरान मस्जिद की मार्केट में अंसार टेलर्स नामक दुकान में चार लोग झगड़ा कर रहे थे।
हफीज ने हस्तक्षेप किया तो उनके साथ झूमाझटकी की गई। हाफिज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचे। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी लगी तो हजारों की संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घेराव करने लगे।
नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि लालू शर्मा अंसार टेलर्स की दुकान में कपड़े सिलवाने के लिए डाल गए थे। कपड़े समय पर नहीं सिलने पर लालू ने गाली गलौज कर दी। उसके साथ गए राजू ठाकुर, विक्की शर्मा सहित एक अन्य युवक ने अंसार खान के साथ मारपीट कर दी। मौलाना की गाड़ी में तोड़फोड़ का भी आरोप है। घटना के मामले में चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।