जय श्री राम के नारों से गूंजा रेलवे स्टेशन , भक्तों को लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन..
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हो गई है। कार्यकर्ताओं को लेकर विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत के कार्यकर्ता रवाना हुए। 1992 में कार सेवा में भाग लेने वाले कार्यकर्ता ट्रेन में जय श्री राम के उद्घोष के साथ रवाना हुए। स्टेशन से ट्रेन रवाना होने से पूर्व प्लेटफार्म नंबर एक पर सभी श्रद्धालु और कार सेवकों का एक स्वागत कार्यक्रम रखा गया। सूचना थी के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस कार्यक्रम में भाग लेने आने वाले थे। लेकिन व्यस्त होने के कारण नहीं आ सके।
अयोध्या के लिए रवाना होने वाले सभी कार सेवकों और श्रद्धालुओं में रामलला के दर्शन को लेकर उत्साह देखने को मिला। इंदौर से आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या के लिए करीब 1500 राम भक्त रवाना हुए। सभी राम मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे ट्रेन रवाना होने से पहले रेलवे स्टेशन जय श्री राम के नारों से गूंज उठा था। दर्शनार्थी के रुकने की व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार और विश्व हिंदू परिषद ने की है।