भोपाल। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को सरकार भारत रत्न से नवाजने जा रही है। इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी जिसके बाद से देशभर के तमाम नेता बधाई दे रहे है। लेकिन अब इस मामले में विपक्ष के नेताओं ने बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। जहां एक तरफ एमपी के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उन्हें भारत रत्न मिलने पर सवाल उठाए थे तो अब पूर्व सीएम ने एक और बड़ी मांग कर दी है।
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के बाद एक और नेता को सम्मानित करने की मांग उठाई है। दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘पीएम मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देकर नेक काम किया है बधाई। देर से ही सही पर दिया तो, अब एक और हैं जिन्होंने आरएसएस, बीजेपी के लिए और देश के लिए उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं। वे हैं, डॉ मुरली मनोहर जोशी। उनको भी भारत सरकार को सम्मानित करना चाहिए।’
इससे पहले एमपी कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष ने लाल कृष्ण आडवाणी को दिए जाने वाले भारत रत्न को लेकर सवाल खड़े करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि ये तो देश के सर्वोच्च सम्मान का अपमान ही कहा जाएगा !!! लालकृष्ण आडवाणी जी को सरकार ने ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा की।… मैं अभी तक समझ नहीं सका कि आखिर आडवाणी जी ने ऐसा कौनसा काम किया है की उन्हें ‘भारत रत्न’ देने का फैसला किया गया? यह देश भूला नहीं है कि देशभर में साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने में आडवाणी जी की बड़ी भूमिका रही!