राम मंदिर में प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में भक्तजन आ रहे हैं। रामलला के दरबार में दिल खोलकर दान कर रहे हैं। 23 जनवरी से लगातार भक्त उमड़ रहे हैं। रविवार शाम को हुई आरती के बाद मंदिर के दान पात्र खोले गए हैं, जो रात दो बजे तक चली।
दानपात्र में पैसे के अलावा कई सारे सोने- चांदी के आभूषण भी मिले हैं। ऐसा अनुमान है कि यहां औसतन दो लाख लोग मंदिर में हाजिरी लगाते हैं और पिछले 15 दिनों में दरबार में 30 लाख लोग माथा टेक चुके हैं। पिछले 15 दिनों में मंदिर में भारी भीड़ होने के कारण दानपात्र नहीं खोले गए थे, जिसके चलते इनमें चढ़ावा में जमा होता रहा। कहा जा रहा है कि करीब एक करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा राशि दानपात्रों में मिली।
रविवार की रात भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों समेत 15 सदस्यीय टीम ने सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में छह दानपात्रों को खोलवा कर जमा सामानों को सुरक्षित रखवाया। राममंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया की अस्थायी मंदिर में रामलला के दान पात्र में 40 से 50 लाख महीने का चढ़ावा आता था। नए मंदिर के बनने से चढावा तीन गुना तक बढ़ गया है।