इसे कहते हैं इंसानियत! मुंबई लोकल के नीचे आया शख्स, भीड़ ने ट्रेन को धक्का देकर बचाई जान; देखें VIDEO
आपने कार और बस को धक्का लगाते तो कई बार देखा होगा, लेकिन क्या कभी ट्रेन को धक्का लगाते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है, तो अब देख लीजिए. फिर आपको समझाएंगे कि आखिर माजरा क्या है? फिलहाल, यह वीडियो इंटरनेट पर जंगल में लगी आग की तरह तेजी से फैल रहा है. वीडियो में भीड़ को एकजुट होकर मुंबई की एक लोकल ट्रेन को धक्का लगाते हुए देखा जा सकता है. लेकिन जब आप ऐसा करने के पीछे की उनकी वजह जानेंगे, तो तारीफ करते नहीं थकेंगे.
यह वीडियो मंबई के वाशी स्टेशन का है, जहां यात्रियों ने ट्रेन के पहिये के नीचे आए एक युवक को बचाने के लिए ट्रेन को ही धक्का लगाना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक ट्रेन चढ़ते समय फिसलकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया था. जिसके बाद वहां मौजूद भीड़ मानवता का परिचय देते एकजुट हुई, फिर युवक को बचाने में लग गई. इस अनोखे रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे ने भी इस घटना की पुष्टि की है. रेलवे क्लोज सर्किट टीवी फुटेज से पता चला है कि युवक दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए पटरी को कूदकर पार करने की कोशिश करक रहा था, तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया.रेलवे ने यात्रियों को अपनी सुरक्षा के लिए फुटओवर ब्रिज और अंडरपास का इस्तेमाल करने के लिए भी अलर्ट किया है.