दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा डीआरजी बस्तर फाइटर एवं सीआरपीएफ 231 और नक्सलियों के बीच गुरुवार सुबह जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें हार्डकोर 8 लाख का इनामी नक्सली चंद्रना मारा गया। वही घटनास्थल से बड़ी तादाद में नक्सली सामग्री बरामद की गई है। दंतेवाड़ा एवं सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं सीआरपीएफ 231 का यंग प्लाटून का संयुक्त बल नक्सल गस्त सर्च अभियान पर रवाना हुए थे। 7 फरवरी को लगभग दुपहर गोंदपल्ली, परलागट्टा एवं बड़ेपल्ली के बीच पहाड़ी जंगल में नक्सली एवं सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ उपरांत आसपास के क्षेत्र में सर्च करने पर एक माओवादी का शव बरामद हुआ। शव की पहचान माओवादी चन्द्रन्ना उर्फ सत्यम के रूप में हुई। जो वर्ष 2013 के पूर्व माड़ डिविजन का डीवीसी मेंबर पद पर था एवं विगत वर्षों से दक्षिण बस्तर डिविजन के जगरगुंडा एरिया कमेटी में सक्रिय था। एनकाउंटर में मिली कामयाबी के बाद जहां जवानों के हौसले बुलंद हैं। वही नक्सली बैकफुट पर नज़र आ रहे हैं।