उमरिया। मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर रेंज में सड़क किनारे छिपे एक हाथी ने बाइक सवार परिवार पर हमला कर दिया। जंगली हाथी ने यह हमला अचानक किया था। पति-पत्नी और मासूम बच्ची बाइक से शहडोल की तरफ जा रहे थे। हाथी इतना गुस्से में था कि उसने बाइक को पूरी तरह से कुचल दिया।
इसके बाद हाथी को आग दिखाई गई और टॉर्च की रोशनी की मदद से उसे जंगल की तरफ भेजा गया। क्षेत्र में गश्ती कर रहे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने परिवार को सुरक्षित बचाया और बस में बैठाकर गांव के लिए भेजा।
इससे पहले शहडोल जिले में भी हाथी के हमले से एक किसान की मौत हो गई थी। जंगल के पास खेत में किसान काम कर रहा था। तभी हाथियों का दल पहुंच गया और किसान को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई थी।