खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एंबुलेंस ने तीन लोगों को बीच बाजार में टक्कर मार दी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार एंबुलेंस अचानक अनियंत्रित हो गई थी। एंबुलेंस की रफ्तार बहुत तेज थी पहले एंबुलेंस ने फल के ठेले वालों को टक्कर मारी। उसके बाद तीन लोगों को टक्कर मार दी। एंबुलेंस की टक्कर से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका उपचार चल रहा है।
कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घटना के बाद लोगों की भी काफी भीड़ लग गई थी। कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को अस्पताल के लिए भेजा और एंबुलेंस ड्राइवर को भी पकड़ लिया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि एंबुलेंस ड्राइवर मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई और लोगों को टक्कर मार दी कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।