‘मां खाना निकालो.. मैं आता हूं’, कहकर 9वीं क्लास के छात्र ने की आत्महत्या, मां बोली- सबकुछ तो ठीक था…
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 9वीं कक्षा का छात्र फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी मुताबिक बताया जा रहा है कि डेली कॉलेज में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र रात को अपनी मां को खाना निकालने बोलकर अपने कमरे में गया और आधे घंटे तक बाहर नहीं आया। जिसके बाद मां जब उसके कमरे में गई तो अपने बेटे को फांसी में लटका देख हैरान रह गई। फिलहाल पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानें पूरा मामला
दरअसल, यह मामला इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले एक छात्र ने अपने ही घर मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक शहर के प्रतिष्ठित डेली कालेज स्कूल में पढ़ाई करता था। तो वहीं मृतक छात्र शहडोल राजशाही परिवार से ताल्लुक रखता था। उनके पिता इस क्षेत्र के बड़े ज़मीदार है। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
शहर के नामी डेली कॉलेज में कक्षा 9वीं की पढ़ाई कर रहे 14 वर्षीय छात्र फतेहबहादुर सिंह ने अपने ही घर आरआर टावर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजन के मुताबिक उसको पढ़ाई का तनाव था यह बात फिलहाल में सामने आई है। मृतक अपनी मां के साथ इन्दौर में रहता था तो पिता अपने पुश्तेनी घर शहडोल किसी काम से गए थे। फिलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की मर्ग जांच शुरू की है।