रोजगार दो नहीं तो गिरफ्तार करो नारे के साथ यूथ कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव, 10 हजार से ज्यादा लोग होंगे शामिल
भोपाल। बेरोजगारी के मसले पर यूथ कांग्रेस बड़े आंदोलन की शुरुआत कर रही है जिसके तहत यूथ कांग्रेस 13 फरवरी को विधानसभा का घेराव करने जा रही है। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष औऱ कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने बताया कि यूथ कांग्रेस रोजगार दो नहीं तो गिरफ्तार करो के नारे के साथ विधानसभा का घेराव करेगी।
इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता, बेरोजगार संगठन और समाजसेवियों के साथ पीसीसी चीफ जीतू पटवारी,सीएलपी लीडर उमंग सिंघार शामिल होंगे। इसी के साथ भूरिया ने दावा किया कि विधानसभा के घेराव में 10 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने प्रेस वार्ता आयोजित करते हुए बताया कि, एमपी में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। रोजगार न मिलने की वजह से युवा आत्महत्या कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर हम 13 तारीख को विधानसभा का घेराव करेंगे।
इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता, बेरोजगार संगठन और समाजसेवियों के साथ पीसीसी चीफ जीतू पटवारी,सीएलपी लीडर उमंग सिंघार शामिल होंगे। इसी के साथ भूरिया ने दावा किया कि विधानसभा के घेराव में 10 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने प्रेस वार्ता आयोजित करते हुए बताया कि, एमपी में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। रोजगार न मिलने की वजह से युवा आत्महत्या कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर हम 13 तारीख को विधानसभा का घेराव करेंगे।