राजधानी दिल्ली में इन दिनों किसानों ने फिर हल्ला बोल दिया है। इस बार किसान मोडिफाइड ट्रैक्टर, कई महीनों के राशन से लोडेड गाड़ियां और बड़े-बड़े काफिले लेकर दिल्ली में कूच करने के लिए निकल गए है। लेकिन जितनी तैयारी के साथ किसान आए है उतनी ही तैयारी प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। बता दें दो साल पहले 378 दिनों तक किसान आंदोलन चला था इस बार फिर लंबे समय का वक्त निकालकर किसान अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए है।
लेकिन इस बार के किसान आंदोलन में किसानों के अलावा खालिस्तानियों का साया दिख रहा है। हाल ही में किसान आंदोलन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक ट्रैक्टर के उपर खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले का पोस्टर लगा हुआ था। ये वीडियो अंबाला के शंभू बॉर्डर के पास फतेहगढ़ साहिब से आ रहे किसान के ट्रैकटर पर लगा दिखा। इस आंदोलन में देख सकते है कि खुलेआम बड़ा सा झंडा लगाकर दिल्ली कूट करने तैयारी है। जिसे देख लोगों के पुराने जख्म हरे हो गए है।
इस झंडे को देख एक ही सवाल सभी के मन में पैदा हो रहा है कि आखिर ऐसे झंडे लगाकर कौन से किसान आंदोलन में सामिल होने आ रहें है। गौरतलब है कि इससे पहले जब किसानों ने दिल्ली की सिमाओं पर धरना दिया था तब भिंडरावाले के पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने “भिंडरावाले तेरी सोच पर राज करेगा…” नारे लगाए थे। जिसके बाद खालीस्तानी आतंकियों का साया किसान आंदोलन में देखा गया था।