छिंदवाड़ा।पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ बुधवार को छिन्दवाड़ा पहुंचे इस दौरान इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर जब पत्रकारों ने सवाल किया कि सुमित्रा महाजन ने आपको कहा है, राम बोलो, और भाजपा में आ जाओ?। इसके जवाब में कमल नाथ ने कहा कि ‘वो कह रही हैं, आप लोग क्या कह रहे हैं। कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़कर भाजपा जाने के सवाल पर कहा, कि जिसकी जो मर्जी हो वो करें। बैतूल में आदिवासी युवक की पिटाई के सवाल पर कहा, कि ये तो एक घटना है। ‘पूरे प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं। प्रदेश का आदिवासी असुरक्षित है।’ गौरतलब है कि कमल नाथ, सांसद बेटे नकुल नाथ के साथ छिंदवाड़ा के 5 दिवसीय प्रवास पर आए हैं।
आगमन उपरांत कमल नाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे, जबकि सांसद नाथ का हेलीकाप्टर द्वारा बिछुआ ब्लॉक के ग्राम मोहपानी माल में आगमन होगा, तत्पश्चात दोपहर 3.30 बजे उनका शिकारपुर आगमन होगा। अपराहं 5 बजे नकुल-कमल नाथ का गुलाबरा स्थित सोनी कम्प्यूटर गुलाबरा में आगमन होगा। सांय 5.55 बजे नेताद्वय का शिकारपुर आगमन होगा।
15 फरवरी को सांसद नकुल नाथ कलेक्ट्रेट में आयोजित दिशा की बैठक में सम्मिलित होंगे तदोपरांत उनका शिकारपुर आगमन होगा। पूर्व सीएम कमल नाथ व सांसद नकुल नाथ का प्रात: 11 बजे अमरवाड़ा आगमन होगा, यहां नेताद्वय स्वागत लॉन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होने के पश्चात प्रात: 12 बजे मोहखेड़ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। शिकारपुर आगमन पश्चात कमल नाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे, जबकि सांसद नकुल नाथ का दोपहर 2.30 बजे ग्राम केकड़ा (अमरवाड़ा) में आगमन होगा, यहां वे आयोजित जनसभा में सम्मिलित होंगे। दोपहर 3.45 बजे सांसद श्री नाथ का शिकारपुर आगमन होगा।
प्रात: 10.30 बजे बोरगांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होने के पश्चात दोपहर 11.45 बजे रामाकोना के मंगल कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12.55 बजे नेताद्वय का शिकारपुर आगमन होगा, तत्पश्चात पूर्व सीएम कमलनाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। सांसद नकुल नाथ का दोपहर 2.30 बजे हिवरा सेन्डवार (पांढुर्ना) में आगमन होगा, जहां वे आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होंगे तत्पश्चात दोपहर 4 बजे उनका शिकारपुर आगमन होगा।
17 फरवरी को नकुल-कमल नाथ प्रात: 10.30 बजे छाबड़ी खुर्द स्टेडियम ग्राउंड (उमरेठ) में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होने के पश्चात दोपहर 11.45 बजे दमुआ टाउन वासरी ग्राउंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होंगे। दोपहर 12.55 बजे नेताद्वय का शिकारपुर आगमन होगा जिसके पश्चात कमल नाथ जिला कांग्रेस कमेटी से निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे, जबकि सांसद श्री नकुलनाथ का दोपहर 2.30 बजे कपुर्दा (चौरई) आगमन होगा, जहां वे आयोजित जनसभा में सम्मिलित होंगे।