बिहार के मुजफ्फरपुर में कलयुगी पुत्र ने शराब के लिए पैसा न देने पर अपने पिता की लोहे की रॉड से पिटाई कर दी. आरोपी बेटे ने रॉड मारकर पिता के पैर तोड़ दिए. आरोपी की भाभी ससुर को बचाने आई तो उनकी भी पिटाई कर दी. घर में मची चीख-पुकार सुन आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे. भीड़ को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़ित भाभी ने मामले की शिकायत पुलिस से की. घटना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
बेटे की पिटाई से घायल हुए पिता को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. उनके पैर की हड्डी में फ्रेक्चर आया है. घटना के बाद घर में कोहराम की स्थिति है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी नवलेश कुमार, उसकी पत्नी गुंजन देवी और बादल कुमार के नाम मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि नवलेश आए दिन शराब और जुआ को लेकर घर में हंगामा करता है.
जुआ-शराब के लिए मांग रहा था पैसे
घटना मुजफ्फरपुर के दिघरा रामपुर शाह की है. पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि आरोपी नवलेश कुमार शराब का नशा करता है. वह जुआ भी खेलता है. उसकी भाभी रोशनी कुमारी ने बताया कि जेठ नवलेश ने अपने पिता से जुआ और शराब के लिए पैसे मांगे. जब उसे पैसा देने से मना किया तो उसने गुस्से में आकर पिता शिवनाथ महतो की पिटाई कर दी. वह इतना नाराज हुआ कि उसने घर में रखी लोहे की रॉड मारकर उनके पैर तोड़ दिए. पिटाई से पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी बीच रोशनी अपने जेठ को रोकने के लिए आई. आरोप है कि नवलेश ने उनकी भी पिटाई कर दी.
जेठ, जेठानी सहित तीन के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज
घर में मारपीट की घटना से चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए. उन्हें देख नवलेश वहां से भगा गया. इधर, पिटाई से घायल शिवनाथ महतो को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. रोशनी कुमारी ने सदर थाना पुलिस से शिकायत कर आरोपी जेठ नवलेश कुमार, जेठानी गुंजन देवी और बादल कुमार के नाम मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.