शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में ग्रामीण क्षेत्र में जंगली जानवरों का मूवमेंट देखा जा रहा है। जैतपुर वन परिक्षेत्र के बरमानिया गांव में सड़कों पर भालू देखा गया है। जिसका वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें भालू सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। सड़क पर भालू के घूमने से ग्रामीण दहशत में हैं।
बताया जा रहा है कि गांव में कई भालू काफी दिनों से घूम रहे हैं। कुछ दिन पहले भी इस भालू ने गांव के ही दो भाइयों पर हमला कर दिया था और उनको गंभीर घायल कर दिया था। जैतपुर में बड़ी संख्या में भालू पाए जाते हैं और यह भालू अक्सर गांव में आ जाते हैं और सड़कों पर भी दिखाई देते हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों की सूचना पर गांव में गश्त बढ़ा दी है।