ग्वालियर : मध्य प्रदेश में पिछले कुछ समय से आवारा पशुओं का आतंक देखने मिल रहा है। आवारा पशुओं के हमलों से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर एक सांड ने बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग सहम गए हैं।
सांड ने बुजुर्ग पर किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर जिले के गोल पहाड़िया इलाके में बुजुर्ग मुंशी सिंह कुशवाहा दुकान के सामने बैठकर धूप सेक रहे थे। इसके बाद वे वहां से उठकर जानें लगे, तभी अचानक पीछे से आ रहे सांड ने उन पर हमला कर दिया। सांड के हमले से मुंशी सिंह दो फीट ऊपर उछलकर जमीन पर गिरे। इससे उन्हें गंभीर चोट आई और उन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, सांड से कितनी भयानक तरीके से बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला किया।