स्टेशन पर नाच उठे रामभक्त, जय श्री राम के उदघोष से गूंजा रेल्वे स्टेशन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
खंडवा। रामभक्तों के भक्ति रस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेन खड़ी हुई है, जिनमें सवार राम भक्त जय श्री राम का उद्घोष लगाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो मध्यप्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है, जहां प्लेटफॉर्म में एक ओर अयोध्या से सूरत लौटने वाली ट्रेन खड़ी थी तो वहीं दूसरी ओर कोल्हापुर से अयोध्या जाने वाली ट्रेन खड़ी थी।
एक ही समय पर रामभक्तों से भरी ट्रेन एक साथ खंडवा स्टेशन पर रुकी, तो बस फिर क्या था। रामभक्त एक–दूजे को देखकर उत्साहित हो उठे और जोर-जोर से जय श्री राम ने नारे लगाने। चंद सेकंड में पूरा स्टेशन राममय हो गया। इस पूरे माहौल को एक रामभक्त ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। रामरंग में रंगे रामभक्तों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देख हर किसी के चेहरे खिल उठें।