प्रियंका गांधी की तबीयत खराब, अस्पताल में कराया गया भर्ती… भारत जोड़ो न्याय यात्रा में नहीं होंगी शामिल
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रियंका गांधी को आज यूपी में प्रवेश कर रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होना था. हालांकि, आज वो यात्रा में शामिल नहीं हो पाएंगी. राहुल गांधी की यात्रा आज बिहार से उत्तर प्रदेश में शामिल होगी. यात्रा के यूपी में प्रवेश को देखते हुए चंदौली के सैयदराजा में एक सभी भी होने वाली हैं. इसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा है,मैं बड़े चाव से उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पहुंचने का इंतजार कर रही थी, लेकिन बीमारी की वजह से मुझे आज ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. थोड़ा बेहतर होते ही मैं यात्रा में जुड़ूंगी. तब तक के लिए चंदौली-बनारस पहुंच रहे सभी यात्रियों, पूरी मेहनत से यात्रा की तैयारी में लगे उत्तर प्रदेश के मेरे सहयोगियों और प्यारे भाई को शुभकामनाएं देती हूं.
बिहार के मोहनिया में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आप लोग कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ताओं ने मोहब्बत की दुकान खोलो और लोगों को जोड़ो. हम सब मिलकर बीजेपी के लोगों द्वारा फैलाई गई नफरत के खिलाफ लड़ेंगे और हम जीतेंगे. यह नफरत का देश है. ये प्यार और भाईचारे का देश है. आपके खून में, आपके डीएनए में नफरत नहीं है.