भोपाल: मध्य प्रदेश की सियासत में पिछले दो दिन से घमासान मचा हुआ है। ऐसा इसलिए क्यों कि पूर्व सीएम कमलनाथ और नकुलनाथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने का मन बना चुके हैं। दोनों नेता देश की राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं और कहा जा रहा है कि आज ही दोनों भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि कमलनाथ के साथ करीब 10 विधायक और कई नेता भी भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं। लेकिन दूसर ओर कई ऐसे संकेत भी मिल रहे हैं जो ये बता रहे हैं कि कमलनाथ ने लगभग भाजपा ज्वॉइन करने की पूरी तैयारी कर ली है।
प्रदेश में मचे सियसी घमासान के बीच एक बड़ा अपडेट आया है। जी हां कमलनाथ के आवास में जय श्री राम का झंडा लगाया गया है। वहीं, खबर ये भी है कि कमलनाथ के आवास में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ऐसे में एक बार फिर कयास लगाया जा रहा है कि कमलनाथ ने तय कर लिया है कि अब कांग्रेस से कोई नाता नहीं है और वो भाजपा में शामिल होने वाले हैं। हालांकि अभी तक कमलनाथ और नकुलनाथ ने अधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की है।
दूसरी ओर कमलनाथ खेमे के नेता माने जाने वाले सज्जन सिंह वर्मा ने भी आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जय श्री राम वाला पोस्ट किया है। सज्जन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ”तेरे राम , मेरे राम तुझमे भी राम मुझमें भी राम जय श्री राम”! बता दें कि सज्जन सिंह वर्मा ने कल भी कमलनाथ के भाजपा में जाने की खबरों को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि कमलनाथ जो भी फैसला लेंगे वो राष्ट्रहित में लेंगे और कमलनाथ जिसके साथ रहेंगे मैं भी उनके साथ रहूंगा। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि राजनीति आदमी मान, सम्मान और प्रतिष्ठा के लिए करता है।
दूसरी ओर कांग्रेस ने आज पिछले पांच साल में पार्टी छोड़ने वालों की सूची जारी की है, जिसमें सिंधिया सहित कई दिग्गजों का नाम शामिल है। कांग्रेस ने 62 नेताओं की लिस्ट जारी करते हुए ये बताया है कि कांग्रेस छोड़ बीजेपी गए 62 नेताओं में से सिंधिया, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर समेत 7 ही ऐसे नेता हैं जो बीजेपी में चमके हैं। जबकि 55 नेताओं का करियर बीजेपी में जाने के बाद खत्म हो गया है।