इंदौर। मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्री 2024 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन है। बता दें कि पहले ही आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा इस परीक्षा के लिए आवेदन संबंधित पूरा जानकारी जारी की थी जिसमें आवेदन करने की तारीख से लेकर आवेदन की अंतिम तारिखों की सूचना दी गई थी। वहीं आज परीक्षा के रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन है।
बता दें कि मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्री 2024 की परीक्षा के लिए आज रात 12:00 बजे रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएंगे। इसके पहले जिन अभ्यार्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया हैं वे आज रात 12 बजे से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। साथ ही इसमें त्रुटि सुधार की प्रक्रिया 20 फरवरी तक की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा के लिए 20 अप्रैल को प्रवेश पत्र जारी होंगे और 28 अप्रैल 2024 को परीक्षा होगी। राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए 15 डिप्टी कलेक्टर, 22 डीएसपी, 7 पद अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, और 10 पद वाणिज्यिक कर निरीक्षक के पद पर भर्ती की जाएगी। जिसमें 110 पदों पर 55 जिलो में परीक्षा आयोजित होगी।