भोपाल। भाजपा के दो दिवसीय राषट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा और अंतिम दिन है। इसी के साथ ही सीएम मोहन यादव के दो दिवसीय दौरे का भी आज दूसरा दिन है। सीएम यादव इस अधिवेशन में शामिल होने के बाद आज शाम भोपाल लौटेंगे। साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन के खिलाफ प्रस्ताव पेश कर सकते हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर बीजेपी ने अपने दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया। जिसमें कई सांसद, सीएम और एमएलए सहित पार्टी के देशभर से 11 हजार 500 से ज्यादा पदाधिकारी शामिल हुए। साथ ही पीएम मोदी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। वहीं इस अधिवेशन की शुरुआत जेपी नड्डा के उद्बोधन से शुरू होकर पीएम मोदी के भाषण के साथ समाप्त किया गया।