Bihar =
Location =bhore =gopalganj.
Report =pradeep sharma. Gopalganj.
गोपालगंज के भोरे प्रखंड के चकरवां खास पंचायत में वर्ष 2021 में हुए मनरेगा घोटाले के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसे आवश्यक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया
. बता दे कि वर्ष 2021 में भोरे प्रखंड की चकरवां खास पंचायत में घोटाला सामने आया था. जिसमें विधायक मद से बनी सड़क को बकायदा मनरेगा से निर्माण दिखाकर 27.42 लाख का गबन कर लिया गया था.
बीडीओ ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी
इस मामले में भोरे के तत्कालीन बीडीओ संजय कुमार राय ने उस समय मनरेगा के डीआरडीए के कार्यपालक अभियंता औजैर अहमद, कनीय अभियंता जयप्रकाश चौधरी, भोरे के पीओ प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, लेखापाल दीपक कुमार, भोरे मनरेगा के कंप्यूटर ऑपरेटर रमेश कुमार, राज रजनीश, पंचायत रोजगार सेवक चंदन प्रकाश, अनिल कुमार, पंचायत तकनीकी सहायक राजेश्वर कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें सभी को बर्खास्त करने का आदेश दिया गया था.
इसी मामले में कार्रवाई करते हुए भोरे थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने मनरेगा कार्यालय में तब कंप्यूटर ऑपरेटर रहे भोरे थाना क्षेत्र के नदवा गांव के रमेश कुमार को गिरफ्तार किया. रमेश कुमार के द्वारा मां अंबे ट्रेडर्स बनाकर बिलों का भुगतान कराया जाता था. रमेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया.