शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि अवैध रेत की कार्यवाही करने गए माइनिंग विभाग के अधिकारी कर्मचारियों पर हमला बोल दिया, ताजा मामला शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के बरेली गांव से सामने आया है। यहां पर अवैध रेत पर कार्यवाही करने गए खनिज अमले ने रेत से भरे एक ट्रैक्टर को पकड़ा लेकिन तभी ट्रैक्टर मालिक वहां पहुंच गया, और उसने खनिज विभाग के अधिकरी कर्मचारियों पर हमला कर दिया , और वाहन को क्षतिग्रस्त कर अपने ट्रैक्टर को रेत सहित छुड़ाकर भाग गए, इस मामले की खनिज विभाग के कर्मचारियों ने गोहपारु थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर रेत माफिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत गोहपारु थाना मे प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के बरेली में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे माफियाओं पर शहडोल खनिज अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और परिवहन कर रहे अवैध रेत से लदा एक ट्रैक्टर जब्त कर कार्यवाही कर रहे थे , तभी कुछ लोग आए और खनिज टीम पर पथराव कर ट्रेक्टर छुड़ाकर ले गए , इस मामले की खनिज विभाग के कर्मचारियों ने गोहपारु थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर रेत माफिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत गोहपारु थाना में प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि अभी हाल में ही शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र के गोपालपुर में अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन रोकने गए पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल की रेत माफियाओ ने ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी। वहीं इस पूरे मामले में शहडोल खनिज अधिकारी देवेन्द्र पाटले ने बताया कि वाहन मालिक ने खनिज विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर और उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद ट्रैक्टर को रेत सहित छुड़ाकर भाग गए।