देश में लहसुन के भाव सातवें आसमान पर पहुंचे हुए हैं। किसानों को इस बात का डर है कि कहीं उनके लहसुन चोरी न हो जाएं। इसके लिए अपने खेतों में कई तरह के सुरक्षा इंतज़ाम करते हुए दिख रहे हैं। इसी से जुड़ी एमपी से एक घटना सामने आई है। यहां पर किसानों ने अपने लहसुन के खेत में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं। इसके अलावा कुछ मजदूरों को भी तैनात कर दिया है, ताकि लहसुन की फसल कोई चुरा न ले जाए।
बता दें कि थोक मंडी में किसानों की लहसुन 25 से 30 हजार रुपये क्विंटल बिक रही है। फिलहाल मार्केट में लहसुन के काफी अच्छे भाव चल रहे हैं। ऐसे में लहसुन उत्पादक किसान बेहद खुश दिख रहे हैं।अपनी बहुमूल्य लहुसन को फसल को बचाने के लिए उज्जैन के चिंतामन रोड़ स्थित ग्राम मंगरोला के किसान जीवन सिंह ठाकुर ने खेत में खड़ी लहसुन की फसल की सुरक्षा के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंने अपने खेत में सीसीटीवी लगा दी हैं, जिससे खेतों पर नज़र रखी जा सके। साथ ही गांव के अन्य किसानों ने खेत के चारों और अधिक लाइटें लगवा कर और प्राइवेट गार्ड रात दिन सुरक्षा कर रहे हैं।