वायुसेना ने सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच फंसे लगभग 260 यात्रियों को हवाई मार्ग से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही भारी बर्फबारी के कारण 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने पर 22 जनवरी को सेवा शुरू होने के बाद से एएन-32 विमान से अब तक कुल 1,551 यात्रियों को ‘एयरलिफ्ट’ किया गया है।
एएन-32 विमान को करगिल कूरियर भी कहा जाता है। इन विमानों से फंसे हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मू व श्रीनगर के बीच सप्ताह में तीन दिन और श्रीनगर व कारगिल के बीच सप्ताह में दो बार सेवाएं प्रदान की जाती है।
अधिकारी ने कहा, “सोमवार को करगिल कूरियर में कुल 260 यात्रियों को हवाई मार्ग से पहुंचाया गया। इनमें से 113 यात्रियों को श्रीनगर से करगिल और अन्य 93 यात्रियों को जम्मू से कारगिल पहुंचाया गया। इसके अलावा 38 को करगिल से श्रीनगर और 16 अन्य को दो अलग-अलग विमानों में कारगिल से जम्मू पहुंचाया गया।”