उड्डयन मंत्री सिंधिया के प्लेन को नहीं मिली लैंडिंग की परमिशन, वापस जाना पड़ा दिल्ली, जानें क्या है वजह
भोपाल : मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल समेत कई जिलों मौसम ने अचानक करवट ली। इस दौरान आसमान में काले बादल छा गए और आंधी-तूफ़ान के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। ख़राब मौसम के चलते नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसा इसलिए क्योंकि, खराब मौसम के कारण केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्लेन की भोपाल में लैंडिंग नहीं हो सकी।
खराब मौसम की वजह से नहीं मिली प्लेन को लैंडिंग की परमिशन
दरअसल, आज भाजपा कोर कमिटी की बैठक मध्य प्रदेश के भोपाल में रखी गई थी। इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आ रहे थे, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से प्लेन भोपाल के ऊपर चक्कर लगाता रहा। बाद में ATC से लैंडिंग की मंजूरी नहीं मिलने की वजह से सिंधिया का प्लेन दिल्ली की ओर मुड़ गया। वहीं भोपाल आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को भी इंदौर की ओर डाइवर्ट कर दिया गया।
मौसम विभाग ने जारी किया था ऑरेंज अलर्ट
मिली जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने भोपाल समेत कई जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। मंगलवार को यहां तेज हवाओं के बाद बारिश हुई. साथ ही कई जगहों पर ओलावृष्टि भी देखने को मिली। हवाएं इतनी तेज थीं कि कई पेड़ तक टूट गए. साथ ही सड़क पर ट्रैफिक बूथ गिर गए और कई रेहड़ी तक भी पलट गई। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इनमें हवाओं की रफ्तार का अंदाजा हुए नुकसान से लगाया जा सकता है।