जूती पटवारी ने CM मोहन पर कसा तंज, बोले- पर्ची के मुख्यमंत्री के राज में बढ़ा क्राइम, करप्शन और कर्ज मध्यप्रदेश By Ajay Kumar Dubey On Feb 28, 2024 शिवपुरी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर बुधवार को शिवपुरी आए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पर्ची का मुख्यमंत्री बताया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार पर्ची के मुख्यमंत्री के राज में केसीसी यानी क्राइम, करप्शन और कर्ज तीनों बढ़ गए हैं और एक पर्ची वाले मुख्यमंत्री से इससे अधिक क्या अपेक्षा की जा सकती है। उनका कहना था कि प्रदेश में पिछले तीस साल में जितना क्राइम नहीं था, उससे कहीं अधिक क्राइम ग्राफ पिछले दो माह की सरकार में बढ़ गया है। इसके अलावा बात अगर करप्शन की करें तो टोल टैक्स पर जितना पैसा पहले लगता था अब ठीक उससे दोगुना पैसा लिया जा रहा है। बकौल जीतू पटवारी बात अगर कर्ज की करें तो पिछले एक महीने में 15 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया जा चुका है, एक पर्ची वाले मुख्यमंत्री से इससे अधिक क्या अपेक्षा की जा सकती है। उन्होंने खुला आरोप लगाया कि एक तरीके से देखा जाए तो पर्ची वाले मुख्यमंत्री के राज में भाजपा को लूट की खुली छूट मिल चुकी है और यह निकट भविष्य के लिए सुखद नहीं है। जीतू पटवारी ने इस दौरान यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में जो कुछ उन्होंने बोला वह हुआ नहीं और जो नहीं बोला वह सब कुछ हो गया। बकौल पटवारी मोदी के राज में एक भी परिवार ऐसा नहीं है जहां पर बेरोजगारी नहीं है। एक भी किसान ऐसा नहीं है जिस पर कर्ज न हो। एक भी परिवार ऐसा नहीं है जो महंगाई की मार से बचा हो। इसके अलावा 70 प्रतिशत घरों के बच्चे किसी न किसी तरह के नशे की गिरफ्त में हैं। राहुल गांधी की यात्रा की तैयारियों पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि पहले यहां जब भी कांग्रेस का कोई कार्यक्रम होता था तो उसका श्रेय दूसरे लोग ले जाते थे। भीड़ कांग्रेस करती थी और जब दिल्ली में चर्चा होती थी तो दूसरे लोग कहते थे कि मेरे अनुयायी हैं। अब अगर कांग्रेस भीड़ करेगी तो उसका श्रेय आप लोगों को ही मिलेगा। कोई आपकी मेहनत का श्रेय नहीं ले पाएगा। Share