कांटे से मछली पकड़ने के बाद तेजस्वी बोले- नीतीश के स्टाइल में पकड़ी है छोटी मछली, BJP ने किया पलटवार

पटनाः तारापुर उपचुनाव के प्रचार में जुटे राजद नेता तेजस्वी यादव सोमवार को धान के खेतों में चले गए। इस दौरान उन्होंने खेत के पास पटवन के लिए जमा पानी में कांटे से मछली भी पकड़ी। मधली पकड़ने के तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि आज नीतीश कुमार की स्टाइल में छोटी मछली को पकड़ा है (पर नीतीशजी की तरह जानबूझकर नहीं!) पर जब सरकार में आएंगे तो बड़ी मछलियों यानी पर्दे के पीछे के असली भ्रष्ट खिलाड़ियों को पकड़ेंगे।
“औरंगजेब के रास्ते पर चल रहे तेजस्वी”
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने ट्विटर हैंडल पर तेजस्वी यादव के मछली पकड़ने का वीडियो पोस्ट किया। वहीं बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ.संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “माननीय तेजस्वी जी पूर्णतः औरंगजेब के रास्ते पर ही चल रहे हैं। जिस प्रकार औरंगजेब ने अपने बड़े भाई दारा शिकोह को समाप्त कर दिया था उसी प्रकार वह भी अपने बड़े भाई को राजनीतिक रूप से समाप्त करने के बाद अब निगाह आगरा के किले में बंद शाहजहां पर है। वह बेचारे 4 वर्ष कारावास झेलने के बाद बेल पर छूटे हैं पर सत्ता के लालच में ना उनकी उम्र का लिहाज कर रहे हैं और ना बीमारी का।