आज 900 संविदा स्वास्थ्य कर्मी विरोध के रूप में लेंगे अवकाश, उपवास रख CMHO ऑफिस के बाहर करेंगे प्रदर्शन
इंदौर: जिला संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष नीतू केलदे ने मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश शासन की बीते सालों में बनाई गई नीतियों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि संविदा स्वास्थ कर्मचारी और अधिकारी संविदा में 20-25 सालों से कार्यरत हैं। बीते 12 सालों से शासन प्रशासन से आवदेन, निवेदन, धरना प्रदर्शन ओर कई हड़ताले की फिर भी संविदा स्वास्थ कर्मचारी आज तक पीड़ित ही हैं। सामान्य प्रशासन द्वारा 2013, 2018 और 2023 में संविदा नीति बनाई गई, जिसका लाभ संविदा स्वास्थ को नहीं हुआ। वहीं समय-समय पर शासन की तरफ से नियमित पदों के लिए नियुक्तियां आ रही हैं, उसमे भी शासन का लाभ हमें नही दिया जा रहा है।