उमरिया : मध्य प्रदेश में बाघों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन बाघों की मौत हो रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर से एक नर बाघ की मौत का मामला सामने आया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा कोर जोन मे एक बार फिर से नर बाघ के मौत का मामला सामने आया है।
मृत बाघ का किया गया अंतिम संस्कार
मिली जानकारी के अनुसार, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा कोर के बीट हरदी के आर एफ 455 के पास एकनर बाघ मृत अवस्था में मिला। बाघ के मृत मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ के शव को अपने कब्जे में लिया। पार्क प्रबंधन बाघ की मौत का कारण आपसी संघर्ष बता रहा है। वहीं आज एनटीसीए के प्रतिनिधि की मौजूदगी मे मृत बाघ का अंतिम संस्कार किया गया।
एक साल में 20 से ज्यादा बाघों की हुई मौत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बांधवगढ़ में पिछले एक साल में 20 से ज्यादा बाघों की मौत हो चुकी है। वहीं बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार बाघों की संख्या कम हो रही है, यह चिंता का विषय बना हुआ है। जानकारी के लिए बता दें, घुनघुटी वन परिक्षेत्र में दो से तीन दिन पहले भी एक बाघ मृत अवस्था में मिला था। वर्ष 2024 में अब तक कुल 5 बाघों की मौत हो चुकी है।