गुना। आज गुना में ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महिलाओं को गले लगाकर आंसू पोंछे। सिंधिया ने कहा कि सरकार किसानों के इसमें त्वरित कार्रवाई कर रही है। मीडिया को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा “- मेहनत मसक्क़त करके अन्नदाता किसान फसल उगाता है। प्राकृतिक के प्रकोप से उसके दिल पर जो गुजरी है वह वही जानता है।
आज पीएम मोदी व सीएम मोहन यादव का संकल्प है कि इस पृथ्वी पर गरीब, किसान, महिला और युवा इन चारों का पहला हक अधिकार है, और इसीलिए आज उसी का एक स्वरूप हमने आज देखा भी है। मोहन यादव सरकार ने सिर्फ 48 घंटे में आंकलन करके, सर्वें करके, पूर्ण रूप से स्वीकृत करके राशि एक-एक किसान के हाथ में थमा दी है। हालांकि जानबूझकर मैंने आपको पहले कुछ नहीं बताया। कुछ चीजें मैंने इस कार्यक्रम के लिए बचाकर रखी थी।
मेरा मानना है कि चौथे स्तंभ के रूप में आपका लंबा इतिहास रहा है, लेकिन पिछले दशकों में आपने इतनी तीव्र गति से कार्रवाई नहीं देखी होगी, जो आज देखने को मिल रही है। इसका श्रेय मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव को जाता है, और देश की जनता की खुशहाली के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में हम सभी काम कर रहे हैं”। ज्योतिरादित्य सिंधिया की कई तस्वीरें सामने आई महिलाओं को गले लगाते हुए भावुक दिखाई दिए ज्योतिरादित्य सिंधिया। किसानों की दुख की घड़ी में साथ खड़े रहने का विश्वास जताते हुए सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी सीएम मोहन यादव की सबसे त्वरित कार्रवाई इस बार देखने को मिली है जो पहले कभी देखने को नहीं मिली।