इंदौर। शहरभर में शिव आराधना के महापर्व महाशिवरात्रि का उल्लास ग्रहों की विशेष युति के साथ शिव और सर्वार्थसिद्धि योग में शुक्रवार को छाया। शहर के प्राचीन मंदिर में जहां महादेव का मनोहारी शृंगार हुआ तो कालोनियों और टाउनशिप में भी शिव-पार्वती विवाह का उल्लास देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर देवगुराड़िया स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने सुबह ब्रह्म मुहूर्त से रातभर कतार में लगकर दर्शन किए।
शिवधाम में विवाह मंडप सजाकर शिव-पार्वती का दूल्हा-दुल्हन बनाकर शृंगार किया गया। गोपेश्वर महादेव मंदिर में भांग और सूखे मेवे से अर्द्धनारीश्वर स्वरूप में शृंगार किया गया। साथ ही इस अवसर पर विभिन्न स्थानों से भोले भंडारी की बरात निकाली गई। जगह-जगह फरियाली प्रसाद का वितरण किया गया।