संत हिरदाराम नगर। संत हिरदाराम नगर में इस बार भी भगवान झूलेलाल का अवतरण दिवस यानि चैतीचांद परंपरागत उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस बार शोभायात्रा को भव्य रूप देने के लिए श्रद्धालुओं को भगवान श्री राम एवं भगवान झूलेलाल के दशर्न कराए जाएंगे।
सिंधु समाज की बैठक में महोत्सव की रूपरेखा बनाई गई। समाज के महासचिव भरत आसवानी एवं हरीश मेहरचंदानी ने बैठक में शोभायात्रा के स्वरूप पर प्रकाश डाला। थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी को सर्वसम्मति से इसके लिए संयोजक मनोनीत किया गया है। शोभायात्रा में संत लाल साईं सहित यहां के आध्यात्मिक गुरूजन भी शामिल होंगे। 10 अप्रैल को सिंधी दिवस मनाया जाता है। संयोग से इस बार सिंधी दिवस पर ही चेतीचांद होने से श्रद्धालुओं में खुशी है।
रथ पर सवार होंगे भगवान
महासचिव भारत आसवानी ने बताया कि भव्य यात्रा में जहां रथ पर सवार भगवान झूलेलाल की सवारी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी वहीं इस बार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र, सीता माता, लक्ष्मण तथा बजरंगबली की शानदार झांकी के दर्शन भी होंगे। महान संत दादा साधु टीएल वासवानी, अमर शहीद भगत कंवरराम साहब, शंकर भगवान, साई बाबा, कृष्ण मुरारी, विष्णु भगवान, अमर बलिदानी हेमू कालानी ,परमहंस संत हिरदाराम साहब की झांकियाें के दर्शन भी होंगे। शोभायात्रा को भव्य रूप देने हेतु की रूपरेखा बनाई गई। शोभायात्रा के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम हाेगा।बैठक में कार्यक्रम संयोजक कन्हैयालाल इसरानी, भारत आसवानी, हरीश मेहरचंदनी, दयाल दौलतानी, चंद्र प्रकाश इसरानी, नरेश तोलानी, राजेश बेलानी, नारायण दास तोलानी, मनोहर विधानी नरेश पारदासानी, लोकूमल आसवानी ,माधवदास पारदासानी, गुरदास रामचंदानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।