भोपाल। राजधानी के रातीबड़ थाना इलाके में पिछले दिनों सूरज नगर में हुई छह लाख रुपये की सोने की चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। परिवार में सगाई कार्यक्रम के दिन हुई इस वारदात को घर में काम करने वाली नौकरानी ने अंजाम दिया था। पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है।
रातीबड़ थाना पुलिस के मुताबिक 28 फरवरी को सूरज नगर, ग्राम सेवनिया गौंड निवासी 20 वर्षीय लवलेश बड़गैया ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया कि उसके घर पर बहन की सगाई का कार्यक्रम था। इसके लिए घर में स्वर्ण आभूषण रखे हुए थे। उनमें से सोने के छह कंगन, एक जोड़ी टाप्स, सोने की चेन सहित करीब छह लाख कीमत के जेवर चोरी चले गए। इस मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर लवलेश के घर में काम करने वाली नौकरानी रानी शर्मा से पूछताछ की। पहले उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकि सख्ती से पड़ताल करने पर वह टूट गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने विनायक परिसर, सिकंदराबाद रोड निवासी 38 वर्षीय रानी पत्नी प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर उससे चोरी के जेवरात बरामद कर लिए हैं।