इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में ओवरलोड ट्रक कार पर पलट गया। आपको बता दें कि कार में तीन बच्चों सहित 7 परिजन सवार थे। घटना देवास और इंदौर जिले के बॉर्डर की है सभी घायलों को उपचार के लिए इंदौर लाया गया। यहां पर एक महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ट्रक मुर्गी दाना की बोरियों से भरा हुआ था।
ग्रामीणों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और ग्रामीणों की मदद से कार के अंदर से घायलों को बाहर निकाल लिया मौके पर क्रेन भी बुलाई गई और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया। कार के अंदर सभी लोग बुरी तरह से फंस गए थे। इसके बाद एंबुलेंस को बुलाया गया और सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। यहां पर उपचार के दौरान अंजू नाम की महिला की मौत हो गई।